पीलीभीत, फरवरी 5 -- शनिवार की रात से शुरू हुआ रिमझिम बारिश का सिलसिला रविवार को पूरे दिन जारी रहा। तीन दिन पहले हुई बारिश से गेहूं की फसल को फायदा हुआ लेकिन अब हो रही बारिश से नुकसान होने की आशंका जताई जाने लगी है। वहीं गन्ने की कटाई का कार्य भी रुक गया है। सरसों की फसल को भी बारिश से नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में किसान परेशान दिखाई देने लगे हैं। उनका कहना है कि अब हो रही बारिश फसल के लिए नुकसानदायी साबित होगी।करीब पांच दिन पहले बुधवार की रात में शुरू हुई धीरे-धीरे बारिश गुरूवार को भी होती रही। इससे गेहूं की फसल को संजीवनी मिली। अगले दिन मौसम साफ हुआ और धूप खिलने लगी। इससे सर्दी का प्रकोप भी कम हुआ लेकिन शनिवार की शाम से मौसम से फिर करवट ले ली। आसमान पर बादल छा गए। देर रात के करीब हवा के साथ बंूदाबांदी का सिलसिला शुरू हो गया जो रविवार को प...