मेरठ, मई 3 -- शुक्रवार को हुई बारिश ने गेहूं की कटी फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। करीब 30 से 40 फीसदी किसानों का गेहूं बारिश में भीग गया। इससे न केवल गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है बल्कि गेहूं की क्वालिटी पर भी असर पड़ेगा। हालांकि बारिश से गन्ने की फसल को राहत मिली है। शुक्रवार सुबह अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी। इसके बाद तेज हवा भी चली। करीब 27 एमएम बारिश से खेतों में पानी भर गया है। इससे खेत में कटे पड़े गेहूं की फसल भीग गई। दौराला के किसान एवं भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत ने बताया कि उनकी 6 बीघा गेहूं की फसल बारिश में बर्बाद हो गई है। यहीं के किसान मास्टर ओमवीर की 4 बीघा और प्रदीप कुमार की 7 बीघा गेहूं की फसल खराब हुई है। जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह का कहना है कि खेत में खड़े हुए गेहूं को तो कोई ज्यादा...