दरभंगा, अप्रैल 11 -- दरभंगा/सिंहवाड़ा, हिटी। जिले में गुरुवार को रुक-रुककर हुई बारिश से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि सब्जी, आम और लीची की फसल को काफी फायदा हुआ है। बुधवार से हो रही बारिश से अधिकतम तापमान में छह डग्रिी तक की गिरावट दर्ज की गयी है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है। दो दिनों से लगातार बारिश होने से शहर के निचले इलाकों में सड़कों पर पानी जमा होना शुरू हो गया है। गुरुवार को जिले में 4.27 एमएम औसत बारिश दर्ज की गयी। उधर, चैत मास के अंत में लगातार हो रही रिमझिम बारिश से सावन सा नजारा दिखने लगा है। सिंहवाड़ा, भरवाड़ा, सिमरी आदि बाजारों में लगातार हो रही बारिश से जलजमाव की स्थिति हो गई है। रिमझिम बारिश से कहीं खुशी तो कहीं गम देखा जा रहा है। सब्जी उत्पादक किसान खुशी से झूम रहे हैं क्योंकि लंबे अंतराल के बाद...