सीतामढ़ी, अप्रैल 11 -- सीतामढ़ी। जिले में गुरुवार को मूसलाधार बारिश हुई। जिससे खेतों में कटाई कर रखी गई गेहूं की फैसले को काफी नुकसान हुई है। दो दिनों बुधवार से हो रही बारिश के कारण खेतों में रखें गेहूं के फसल सड़ने लगे हैं। जिले के मौसम में बुधवार से भारी बदलाव हुआ। दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। कहीं झमाझम बारिश तो कहीं तेज हवा के साथ मध्यम स्तर की बारिश हुई। वहीं गुरुवार को दिन भर बारिश होते रही। जिससे गेहूं फसल को काफी नुकसान हुआ है। जिले में बुधवार की सुबह अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ। काले घने बादल के बाद तेज हवा के साथ बारिश हुई। बदले मौसम ने किसानों को गहरा झटका दिया है। जिले के कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई है। तेज हवा मूसलाधार बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण गेहूं के फसल को काफी क्षति हुई है। खेतों में कटाई कर रखी गेहूं की फसल भी...