अररिया, अप्रैल 11 -- सिकटी।एक संवाददाता सिकटी सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम के बदलते मिजाज से इस इलाकों में बुधवार की देर रात भारी बारिश के साथ मक्का किसानों को जहां राहत मिली है वहीं गेहूं किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस बारिश से जहां मक्का की फसल की अंतिम पटवन से फुर्सत मिला है वहीं खेत खलिहान व दरबाजे पर कटनी कर रखे गेहूं को पानी से काफी नुकसान की संभावना बन गयी है। वहीं किसानों को अब मूंग व पाट की खेती करने में खेत में पानी पटवन नहीं करना पडे़गा। प्रखंड के ठेंगपुर, कौआकोह, मजरख, आमगाछी, मुरारीपुर, बोकंतरी, भिड़भिड़ी, बरदाहा, खोरागाछ, दहगामा, पडरिया, कुचहा, डेढुआ, बेंगा आदि जगहों के किसानों की मानें तो ये बारिश मक्का की फसलों के लिए अमृत से कम नहीं है। मक्का की बाली में भरे दाने बारिश की आहार से अधिक उपज होने में काफी लाभदाय...