रुडकी, मई 2 -- इलाके में बारिश से गन्ना और गेहूं की पकी हुई फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश होने से तेजी से बढ़ रहे तापमान में गिरावट आने से गर्मी से राहत तो मिली लेकिन गेहूं और गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचा है। इस समय गेहूं की कटाई और थ्रेशिंग का कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा था। गेहूं के खेत खाली होने के बाद किसान उन खेतों में गन्ने की बुआई कर रहे है। ऐसे में गेंहू की कटाई थम गई है और गन्नें की बुआई भी करीब एक हफ्ते तक लेट होने की संभावना है। हाल ही में बोए गए गन्ने की फसल को बारिश से नुकसान पहुंचा है। खेतों में पड़ा भूसा भी खराब हो गया है। किसान देवेंद्र सिंह, मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह आदि का कहना है कि बारिश के कारण गेहूं की फसल भीग जाने से किसानों को कटी हुई गेहूं की फसल सुखाने ...