गुरुग्राम, जुलाई 10 -- एक दिन पहले हुई मानसून की जोरदार बारिश ने मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में जलभराव से निपटने को लेकर एजेंसियों की ओर से किए गए तमाम इंतिजामात की पोल खोल दी है। बारिश से गुरुग्राम में बीते 24 घंटों के दौरान 7 लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोगों की मौत करंट लगने तो कुछ की जलभराव में डूबने से हुई है। इस त्रासदी ने नगर निगम की मानसून को लेकर तैयारियों और बुनियादी ढांचे पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जोरदार बारिश से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई और हजारों वाहन सड़कों पर फंसे रहे। बुधवार देर रात को हुई बारिश के बाद सोहना एलिवेटेड रोड पर जलभराव हो गया। रात में 27 वर्षीय शैलेंद्र निवासी जिला कन्नौज ऑटो से शीशपाल विहार गेट नंबर-दो के पास पहुंचा तो वहां पर बने सीवर के मेन होल में गिरने से उसकी डूबकर मौत हो गई। वहीं घामदोज गांव मे...