बिजनौर, अगस्त 6 -- रेहड़। पिछले तीन दिनो से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गांव छजमलवाला में दो मकान गिर गए। पीड़ितो ने राजस्व प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। गांव छजमलवाला निवासी हेमराज सिंह ने बताया कि उसका कच्चा मकान है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मंगलवार की रात भरभराकर गिर गया ।दूसरी घटना में गांव के ही कपिल कुमार का मकान भी गिर गया। दोनो घटनाओं में घर में रखे बर्तन, बिस्तर, चारपाई, कपड़े आदि मलबे में दबकर नष्ट हो गए। पीड़ितो ने हजारों का नुकसान बताते हुए बताते हुए तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...