बिजनौर, अगस्त 6 -- शहर कोतवाली के ग्राम अलावलपुर उद्दा में सोमवार रात में रही मूसलाधार बारिश के चलते दिनेश के मकान का लेंटर अचानक ढह गया। हादसे के वक्त वह अपनी पत्नी और पांच बच्चों सहित घर में सो रहे थे। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। गांव अलावलपुर उद्दा निवासी दिनेश सिंह पुत्र चतरा सिंह का मकान जर्जर अवस्था में था। सोमवार रात करीब एक बजे बारिश के चलते उनके मकान का लेंटर अचानक भरभरा कर गिर गया। उस समय मकान में सो रहे दिनेश (50 वर्ष) पत्नी सुनीता (48 वर्ष), पुत्र शिव (10 वर्ष), पुत्री वंशिका (12 वर्ष), रानी (15 वर्ष), प्रीति (20 वर्ष) व मोनू दब गए। सूचना पर सदर एसडीएम, शहर कोतवाल व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद मलबे में दबे सभी सातों लोगों ...