चतरा, नवम्बर 8 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि विगत ढाई माह पूर्व बारिश से क्षतिग्रस्त हुए मकान का मुआवजा अब तक नहीं मिलने से कृष्ण का पूरा परिवार अब तक बेघर है। यह घटना बरवाडीह पंचायत के बरवाडीह गांव में ही विगत 21 अगस्त को कृष्ण दांगी पिता स्वर्गीय चोवा महतो का कच्चा मकान अत्यधिक बारिश होने के कारण आंशिक रूप से गिर गया था। इसके बाद असहाय व्यक्ति पूरे परिवार के साथ बेघर हो गया। वहीं सरकारी मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए कृष्ण दांगी का आरोप है कि मैंने कई बार प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगाया, लेकिन मुझे किसी तरह का अब तक कोई सहयोग नहीं मिल पाया। मकान क्षतिग्रस्त होने के बाद बरवाडीह निवासी कृष्ण दांगी ने पत्थलगड्डा थाने में सनहा भी दर्ज कराया है। जबकि मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना लिखित रूप से अंचल कार्यालय में भी जमा किए जाने की बात कह रहा है।ले...