गिरडीह, अगस्त 25 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर गांव निवासी उमेश यादव का मिट्टी से निर्मित घर गिर गया। घर गिर जाने से हजारों की संपति की क्षति पहुंची है। भुक्तभोगी उमेश यादव के मुताबिक, उसके दो कमरे का खपरैल का घर था, अत्यधिक बारिश की वजह से घर जर्जर हो गया था। शनिवार की शाम में अचानक घर की दीवार में दरार बनने लगी। दरार बनते देख घर के सदस्य घर से बाहर निकल कर मेरी बहन गीता देवी के घर में चले गए। इस दौरान पूरा घर गिर गया। घर गिरने की इस घटना में एक मवेशी व घरेलू सामान मलबा में दब गया था। ग्रामीणों के सहयोग से मवेशी व सामान को मलबा से निकाला जा सका। भुक्तभोगी ने मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...