लातेहार, अगस्त 6 -- चंदवा, प्रतिनिधि। बारिश से बनहरदी पंचायत ग्राम सुरली निवासी साबीर अंसारी पिता बितन अंसारी का मकान गिर गया है। बरसात के मौसम में घर ध्वस्त हो जाने से उनके परिवार की परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने प्रखंड प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगाई है। घर गिरने की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि सुरेश यादव व स्वास्थ्य प्रतिनिधि विजय दुबे पीड़ित परिवार से मिलकर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि घर गिरने की वजह से साबिर अंसारी के परिवार को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं विधायक प्रतिनिधि ने पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की बात कही है। बता दें कि इस वर्ष मानसून के शुरुआत के साथ ही हो रही बारिश में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों गरीबों का आशियाना ध्वस्त हो गया। कई ग्रामीण इलाकों में पुल पुलिया एवं पहु...