चक्रधरपुर, जुलाई 9 -- बंदगांव। प्रखंड के चम्पावा पंचायत अंतर्गत करला ग्राम निवासी बिरसा पूर्ति पिता सोमा पूर्ति का घर लगातार बारिश होने के कारण गिर गया है। बिरसा पूर्ति बहुत ही गरीब है। उनका घर धंस जाने से पेड़ के नीचे रहने को मजबूर हैं। जंगल अंदर घर होने की वजह से बहुत ही तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष तीरथ जामुदा को मामले से अवगत कराया है। श्री जामुदा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले से अंचलाधिकारी को अवगत कराते हुए आपदा प्रबंधन के तहत आवास प्रदान कराने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...