कोडरमा, जुलाई 18 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने सतगावां प्रखंड के कई इलाकों में कहर बरपा दिया है। ग्राम गझड़ निवासी उमा देवी पति गोपाल राय का कच्चा मकान बारिश में गिर गया, जिससे पूरा परिवार बेघर हो गया है। उमा देवी ने बताया कि बुधवार की रात तेज बारिश के दौरान मकान की दीवार अचानक गिर गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उनके पास दूसरा कोई घर नहीं है और न ही उन्हें सरकार से अब तक आवास का लाभ मिला है। छोटे-छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रहना मजबूरी बन गई है। पीड़ित परिवार ने प्रखंड प्रशासन से आवास उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते मदद नहीं मिली तो परिवार को और भी कठिनाई झेलनी पड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...