बिजनौर, अगस्त 6 -- लगातार हो रही बारिश से एक गरीब परिवार का कच्चा मकान गिर गया, जिससे परिवार का सब कुछ मलवे में दब गया। इस पीड़ित परिवार को गांव की महिला ग्राम प्रधान ने अपने घर में शरण दी है। कई दिन से लगातार हो रही बारिश से जहां आमजन को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है, वहीं यह बारिश कुछ लोगों के लिए किसी आफत से कम नहीं है। लगातार हो रही बारिश के चलते नांगल क्षेत्र के गांव सलेमपुर भट्टा में उस्मान अहमद का कच्चा मकान गिर गया। जिसमें उस्मान का रोजमर्रा का समस्त सामान मलवे में दब गया, हालांकि गनीमत रही कि परिवार का कोई सदस्य इस हादसे की चपेट में नहीं आया। सूचना पर ग्राम प्रधान पुत्र मौके पर पहुंचा, जिसके बाद इस परिवार को ग्राम प्रधान फैमीदा ने अपने घर में शरण दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...