रुडकी, अक्टूबर 6 -- किसान शिवचरण सिंह, यशवीर, बलवंत आदि ने बताया कि कई दिनों से गन्ने की फसल को सिंचाई की जरूरत थी, लेकिन बारिश ने उन्हें प्राकृतिक रूप से खेतों में पानी उपलब्ध करा दिया। बारिश से धान की कटाई प्रभावित जरूर हुई है। खेतों में जमा पानी के कारण धान की बालियां काटने में कठिनाई होगी। इससे किसानों को फसल के समय पर कटाई न होने का खतरा भी है। बताया कि यदि तेज हवा चलती है तो गन्ने की फसल गिर भी सकती है। कृषि और भूमि संरक्षण अधिकारी मोहम्मद ताहिर ने कहा कि किसानों को मौसम की जानकारी के अनुसार फसल की सुरक्षा और कटाई में सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि धान की कटाई में देरी से नुकसान न हो, इसके लिए खेतों में उचित व्यवस्था और सावधानी अपनाई जाए। किसान भी उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले दिनों में मौसम अनुकूल रहने से फसलों को फाय...