सहारनपुर, अगस्त 7 -- मूसलाधार बारिश और उत्तराखंड की बाढ़ का पानी नालो के जरिए क्षेत्र में आने के कारण खेतों में हो रहे जलभराव के चलते गन्ने की फसल के आंकलन को उप गन्ना आयुक्त के नेतृत्व में खेतों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान किसानों को भारी बारिश से गन्ने की फसल को होने वाले नुकसान और बचाव की जानकारी दी गई। प्रदेश सरकार एवं अपन मुख्य सचिव गन्ना एवं चीनी उद्योग के निर्देश पर गुरुवार को उप गन्ना आयुक्त ओम प्रकाश सिंह के ने दलबल के साथ देवबंद क्षेत्र के गांव रणखंडी, अंबेहटा शेखां और डेहरा एवं खाईखेडी मिल के मजलिसपुर सहित अन्य गांव में किसानों के खेतों का निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों से वार्ता करते हुए किसानों से गन्ने की फसल को शीघ्र उठाकर उसकी बधाई कराने और आवश्यक मात्रा में उर्वरको के इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। उप गन्ना आयुक्त ओपी सि...