रुडकी, अगस्त 21 -- बरसात के बाद बिहारीगढ़-रोशनाबाद मार्ग की हालत काफी खराब हो गई है। इस मार्ग से गुजरना ग्रामीणों के लिए मुसीबत भरा साबित हो रहा है। सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों ने राहगीरों और वाहन चालकों का चलना दूभर कर दिया है। बरसात में पानी से लबालब गड्ढे आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं। बिहारीगढ़ से रोशनाबाद की ओर जा रहा रास्ता कई स्थानों पर टूटा होने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर तेलपुरा गांव स्थित शिव मंदिर के सामने बना गड्ढा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है। स्थानीय निवासी प्रधान नसीर, सहनवाज, भुपेंद्र चौहान, साहीर, डॉ. शुभम आदि का कहना है कि कई बार बाइक और स्कूटर सवार इसमें गिरकर चोटिल हो चुके हैं। यहां से गुजरते वक्त लोगों के वाहन भी क्षतिग्रस्त होते है। इसके साथ ही बरसात में पानी भर जाने ...