हजारीबाग, जून 19 -- बरही, प्रतिनिधि। पहली बारिश में ही बरही के जीटी रोड पंचमाधव शिवपुर मोड़ से रालो की ओर जाने वाली सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। शिवपुर, गड़लाही और रालो गांव के लोगों के समक्ष आने जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गांव के ग्रामीण बताते हैं कि कीचड़ भरी सड़क से गिरते पड़ते आने जाने पर वे मजबूर हैं। कई लोग फिसल कर घायल भी हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य संवेदक ने अधूरा छोड़ दिया है। संवेदक ने पक्की सड़क निर्माण का संविदा लिया था। यह सड़क रालो, लाठिया, धनवार, करियातपुर, कोरियाडीह समेत हजारीबाग तक जाने वाले कई गांवों को जोड़ता है। गड़लाही मोड़ के बगल में गड्ढे में जलजमाव होने से ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गई है। कच्ची सड़क पर नाली जाम होने से बारिश का पानी सड़क से होकर घरों में चला जाता है...