मिर्जापुर, अगस्त 9 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में गुरुवार और शुक्रवार को हुई तेज बारिश से गड़ई नदी का तटबंध महोगनी गांव के पास टूट गया। इससे आसपास के पांच गांवों की धान की सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई। ग्रामीणों की सूचना के बावजूद बंधी प्रखण्ड वाराणसी के अधिशासी अभियंता और इंजीनियरों के मौके पर न पहुंचने पर आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। किसानों ने टूटे तड़ंबध की तत्काल मरम्मत कराए जाने की मांग की है। क्षेत्र में गुरुवार की रात से शुरु हुई बारिश शुक्रवार को भी पूरे दिन हुई। तेज बारिश के कारण पहाड़ी नदी और नाले उफान पर आए गए। इन नदी और नालों का पानी गड़ई नदी में आ जाने से नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि हो गई। वहीं शुक्रवार की देर रात महोगनी गांव के पास गड़ई नदी का तटबंध टूट गया। इससे महोगनी के साथ ही जादोपुर,भड...