बुलंदशहर, अगस्त 5 -- पहाड़ी व मैदानी भागों में हो रही मूसलाधार बारिश से गंगा में बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है। नगर के तीन सड़कों पर बाढ़ का पानी घुस गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा उफान ले रही हैं। गंगा बाढ़ का पानी तेजी के साथ नगर की सड़कों की ओर बढ़ रहा है। मोहल्ला गंगाद्वार में बाढ़ का पानी लगभग 40 फुट, जाहन्वी प्लेटफार्म पर 25 फुट, मोहल्ला मदार गेट स्थित कुंज घाट पर भी बाढ का पानी सड़क द्वारा काफी अंदर घुस चुका है। प्रशासन द्वारा बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है। एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया है, कि अहार, मारकपुर, हसनपुर, कल्याणपुर, सिरोरा, तोरई, बच्ची खेड़ा आदि गंगा तटीय गांव के लेखपालों को चेतावनी दी गई है, कि वह ग्रामीणों को अलर्ट रहने का संदेश दें। बच्चों तथा पशुओं को गंगा तट की ओर न जाने दें। किसी भी स्थिति में सुर...