रिषिकेष, जून 13 -- पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से दो मीटर नीचे 337.68 मीटर पहुंच गया है। त्रिवेणीघाट समेत आसपास के गंगाघाट पानी से लबालब हो गए हैं। जल पुलिस के जवानों ने स्नान करने आए लोगों को सतर्क कर गंगाघाटों से दूर रहने की सलाह दी है। वहीं, तटीय इलाकों पर बसे लोगों की भी परेशानी बढ़ गई है। शुक्रवार सुबह से ही गंगा का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया था। दोपहर होते-होते ऋषिकेश के गंगाघाटों को छूकर बहने वाली गंगा ने उन्हें आगोश में ले लिया। स्नान को पहुंचे श्रद्धालुओं को जल पुलिस के जवान सतर्क करते दिखे। गश्त करते हुए उन्होंने तटीय इलाकों पर बसे लोगों को भी गंगा में पानी अधिक होने पर घाटों और तटों से दूर रहने की चेतावनी दी। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से गंगा की सहायक नदी सौंग व सुसवा में भी पानी बढ़ता नजर आया। वह...