बोकारो, अगस्त 2 -- कसमार, प्रतिनिधि। कसमार प्रखण्ड अंतर्गत खैराचातर पंचायत के बनिया टोला में शुक्रवार को संतोषी देवी (पति अर्धन चंद्र दे) और आशा देवी (पति जितेंद्र दे) के मिट्टी से बने घर का अगला और पिछला हिस्सा बारिश में ढह गया। वहीं, इनके ठीक बगल में स्थित मीना देवी (पति गोपालचंद्र दे) का मकान भी बारिश के कारण दरक गया है, जबकि विद्युत दे के घर में बड़ी-बड़ी दरारें उभर आई हैं। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रखंड के कई अन्य गांवों में भी इसी तरह बारिश से दर्जनों कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि आपदा प्रबंधन मद से उन्हें यथाशीघ्र राहत और मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...