कन्नौज, जून 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पहले तेज धूप और उम्मीदवारी गर्मी से लोग बेहाल रहे। अब अचानक हुए मौसम परिवर्तन में भले ही गर्मी से कुछ राहत मिली हो, लेकिन यह बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आई। बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया, जिससे मक्का और मूंगफली की फसले बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई। झमाझम हुई बारिश से भले ही गर्मी में कुछ राहत मिली हो, लेकिन वातावरण में उमस अभी भी बरकरार है। वहीं दूसरी तरफ इस बारिश से सबसे ज्यादा किसानों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। उनके खेतों में खड़ी मक्का और मूंगफली की फसल बारिश के चलते बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। दरअसल इस समय मक्का भी पककर तैयार खड़ी है, और मूंगफली की फसल भी पूरी तरह तैयार हो चुकी है। बारिश से खेतों में पानी भर गया, जिसके चलते मक्का और मूंगफली की फसल काफी प्रभावित हुई है। क्ष...