औरंगाबाद, नवम्बर 1 -- मोंथा चक्रवात के प्रभाव से अंबा प्रखंड सहित आस-पास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। शनिवार को भी पूरा दिन आसमान काले बादलों से ढंका रहा और रुक-रुककर बारिश होती रही। इस लगातार हो रही वर्षा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में पानी जमा हो गया है, जिससे धान, सब्जी और स्ट्रॉबेरी की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों का कहना है कि मौसम की यह मार इस बार की खेती-बाड़ी पर गहरा असर डालेगी। लगातार नमी और जलजमाव के कारण खेतों में लगी सब्जियां पीली पड़ने लगी हैं। पलक, लौकी, परवल, नेनुआ जैसी लत्तर वाली सब्जियों की फसलें सड़ने लगी हैं। वहीं, कई जगहों पर खेतों में धान की फसल गिर गई है, जिससे उत्पादन घटने की आशंका जताई जा रही है। स्ट्रॉबेरी की खेती पर भी इस बारिश का विपरीत असर पड़ा है। किसानों के ...