बागपत, अक्टूबर 7 -- कस्बे में मंगलवार शाम हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के चलते कई इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जगह-जगह जलभराव होने से राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं। बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लोगों ने लंबे समय बाद सर्दी के मौसम का एहसास किया। वहीं, किसानों के चेहरों पर खुशी झलक उठी कृ खेतों में नमी बढ़ने से उन्होंने इस बारिश को राहतदायक बताया। बारिश के कारण करवाचौथ, अहोई अष्टमी त्यौहार की शोपिंग करने आई महिलाओं को परेशानी का सामना करना पडा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...