धनबाद, जुलाई 11 -- पंचेत, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश के कारण एग्यारकुंड प्रखंड के जोगरात पंचायत क्षेत्र के खुदिया नदी पर बीसीसीएल सीवी एरिया बारह के ह्यूम पाइप से बने पुल बुधवार की रात को ध्वस्त हो गया। इससे आवागमन बाधित हो गया। वहीं सीवी एरिया बारह के दहीबाड़ी ओसीपी से लायकडीह रेलवे साइडिंग व कोल वाशरी को होने वाली कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप हो गया है। पुल टूटने से आसपास के लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि हर वर्ष लाखों रुपए खर्च कर पुल निर्माण होता है लेकिन बारिश में पानी का प्रेशर नहीं झेल पाता। हर वर्ष पुल टूट जाता है। कहा कि टेंडर और पुल बनाने के नाम पर यहां सिर्फ रुपयों का बंदरबांट किया जाता है। सड़क भी कई जगहों पर टूट गए हैं। हालांकि पुल टूटने से किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। प्रायः कोलियरी मजदूर व अफसरों का इस पुल व ...