बिहारशरीफ, जून 23 -- बारिश से खिले किसानों के चेहरे, धान के बिचड़ों को मिली संजीवनी भीषण गर्मी से मिली राहत, अगले दो दिन भी बारिश की संभावना फोटो: 23 नूरसराय 01: नूरसराय के जयप्रकाशपुर भेड़िया गांव में सोमवार को बारिश के बाद अपने धान के बिचड़े को देखते किसान। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने प्रखंड के किसानों के चेहरों पर रौनक ला दी है। बारिश न केवल भीषण गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत बनकर आई। बल्कि, खेतों में मुरझा रहे धान के बिचड़ों और सब्जियों की फसलों के लिए संजीवनी साबित हुई है। सुबह से ही आसमान में उमड़-घुमड़ रहे बादल दोपहर होते-होते बरस पड़े। जिससे मौसम सुहाना हो गया। किसानों ने बताया कि मानसून में देरी और चिलचिलाती गर्मी के कारण धान की नर्सरी तैयार करना मुश्किल हो रहा था और बिचड़ों का विकास भी धी...