प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 24 -- - प्रतापगढ़, संवाददाता। उमसभरी गर्मी के बीच मंगलवार दोपहर जिले के कई इलाके में झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली। वहीं, बारिश से किसान भी खुश हो गए। हालांकि मुख्यालय पर मात्र तीन मिलीमीटर बारिश हुई। मंगलवार सुबह बादलों की मौजूदगी से धूप नहीं निकली तो उमस परेशान करने लगी। दोपहर में कई शहर के करीब भुपियामऊ, मंगरौरा, जेठवारा के कई इलाके में जोरदार बारिश हुई। इस दौरान गर्मी से परेशान बच्चे बारिश में भीगने लगे। करीब आधे घंटे की बारिश में गर्मी गायब हो गई। ठंडी हवाओं से लोगों ने राहत महसूस की। हालांकि शहर के आसपास मात्र तीन मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश थमने के बाद फिर उमस बढ़ गई। बारिश के बाद कई इलाके में विद्युत कटौती से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...