लखनऊ, सितम्बर 1 -- नगर निगम को सर्वे में 400 सड़कें क्षतिग्रस्त मिलीं पैच वर्क किया जाएगा, 10 करोड़ का बजट स्वीकृत लखनऊ। प्रमुख संवाददाता बारिश के चलते राजधानी की सड़कों पर बने गड्ढों को ठीक करने के लिए नगर निगम ने तैयारी कर ली है। इंजीनियरिंग विभाग ने शहरभर में खराब सड़कों का सर्वे पूरा कर लिया है, जिसमें 400 से अधिक सड़कें क्षतिग्रस्त मिली हैं। इनमें से अधिकांश को पैचवर्क से दुरुस्त करने की योजना तैयार कर ली गई है। मुख्य अभियंता महेश वर्मा ने सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिया है कि 4 सितंबर को होने वाली नगर निगम सदन की बैठक से पहले ही गड्ढों की मरम्मत के टेंडर जारी कर दिए जाएं। इसके पीछे मंशा यह है कि सदन को जानकारी दी जा सके कि कार्यवाही शुरू कर दी गई है। निगम ने इसके लिए 10 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। योजना के अनुसार 15 सि...