फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- पलवल। जिले में हाल की भारी बारिश और जलभराव से करीब एक लाख एकड़ खरीफ फसल नष्ट हो गई। इसको लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। नुकसान की भरपाई के लिए किसानों ने प्रति एकड़ 50 हजार रुपये का सरकार से मुआवजा मांगा है। इस बाबत किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त हरीशचंद्र वशिष्ठ को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में संयुक्त किसान मोर्चा पलवल के प्रतिनिधि मंडल ने विशेष गिरदावरी करवाने के साथ प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा देने की मांग की। किसान नेताओं मास्टर महेंद्र सिंह चौहान और उदय सिंह सरपंच ने कहा कि 10 और 11 सितंबर को इस मांग को लेकर धरना भी दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया। नेताओं ने बताया कि अन्य जिलों में विशेष गिरदावरी हो रही है, जबकि पलवल जिले में एक भी गांव का सर्वे नहीं किया गया। उन्होंने सरकार द्वारा घो...