उरई, नवम्बर 3 -- उरई। भारतीय किसान संघ एवं प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ द्वारा जनपद में हुई अतिविष्टि बारिश से नष्ट हुई फसलों के मुआवजा को लेकर डीएम को मांग पत्र सौंपते हुए संगठन ने मांग की है कि खरीब और रबी की फसलों के हुए नुकसान का 30 हजार रुपए प्रति एकड़ से मुआवजा दिया जाए। सोमवार को भारतीय किसान संघ एवं प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ डीएम कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को मांग पत्र देते हुए किसान संघ के जिलाध्यक्ष साहब सिंह चौहान ने बताया बेमौसम बारिश से धान की फसल बर्बाद हो गई है। वहीं बोई गई रबी की फसल को भी नुकसान हुआ है। खेतों में आज भी पानी भरा है जल निकासी की व्यवस्था न होने से किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है बारिश से खराब हुई फसल का 30 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया जाए। दूसरी ओर गल्ला...