चतरा, अगस्त 7 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। विधायक जनार्दन पासवान गुरुवार को हंटरगंज की तिलहेत पंचायत के कुब्बा गांव पहुंचे। इस दौरान विधायक ने बारिश में टूटी सड़क और बाढ़ के पानी का भेंट चढ़े प्रमोद साव के घर का निरीक्षण किया। ग्रामीण ने सड़क का कटाव हो जाने के कारण आवागमन में हो रहे परेशानी से विधायक को अवगत कराया। वहीं प्रमोद साव ने आपदा राहत के तहत सरकारी सहायता दिलाने की मांग विधायक से की। विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि गांव की सड़क की मरम्मती जल्द कर दिया जाएगा। वहीं पीड़ित परिवार को मुवावजा का लाभ दिया जाएगा। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चतरा विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर लोजपा अध्यक्ष गौरी प्रसाद यादव, मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार चौरसिया, विधायक प्रतिनिधि रौशन कुमार, गुंजित कु...