चंदौली, नवम्बर 24 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया-चंदौली मुख्य मार्ग पर अतायस्तगंज गांव के समीप लेफ्ट कर्मनाशा मुख्य नहर के किनारे बनी सड़क की पटरी बीते दिनों हुई तेज बारिश के कारण कटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। पटरी धंसने से सड़क का एक बड़ा हिस्सा कमजोर हो चुका है। जिसके चलते रात में विशेषकर बड़े वाहनों का आवागमन जोखिम भरा हो गया है। विगत दिनों हुई लगातार हो रही बारिश और नहर के बढ़े जलस्तर ने सड़क की मजबूती पर प्रतिकूल प्रभाव डाला था । ग्रामीणों के अनुसार पिछले दिनों से सड़क के किनारे की मिट्टी कटकर नहर में समाती जा रही है। इससे सड़क की चौड़ाई कम हो गई है और कई स्थानों पर गड्ढे भी बन गए हैं। स्थिति यह है कि ट्रक, बस व भारी वाहनों को यहां से गुजरते समय बेहद सावधानी बरतनी पड़ रही है। रात के समय दृश्यता कम होने के कारण दुर्घटना की आशंका और...