सहारनपुर, जुलाई 26 -- देवबंद देवबंद क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ने वाला सांपला खत्री मार्ग बरसात के चलते कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो गया है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक कराने के लिए प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी। शुक्रवार को सांपला खत्री और सांपला बाक्काल गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि ढाई किलोमीटर लंबा मार्ग क्षेत्र के 12 गांवों के साथ-साथ उत्तराखंड को भी जोड़ता है। कहा कि बरसात के चलते उक्त मार्ग पांच स्थानों से कटकर बह गया है, जिसके चलते अब मार्ग पर चलना मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं सड़क के कटान होने के चलत उक्त मार्ग पर कई हादसे हो चुके है। कई दिन पहले बरात के लोगों से भरा एक वाहन भी टूटे मार्ग के कारण खाई में गिर गया था, जिसमें कई लोगों को चोटिल हो गए थे। सिकंदर अली ने कहा कि बड़ी संख्या में स्कूलों...