गंगापार, दिसम्बर 13 -- कृषि विभाग द्वारा किसानों से फसल बीमा पर जोर दिया जा रहा है किन्तु विकास खंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत बराडीह के किसानों को फसल बीमा के बावजूद नुकसान का मुवावजा नहीं दिया जा रहा है। गांव बराडीह के किसान कुलदीप पाठक, मनु पाठक, प्रभा पाठक एवं पुष्पांजलि पाठक ने बताया कि धान की फसल का बीमा कराया है और बैंक आफ बड़ौदा शाखा नौढ़िया उपरहार द्वारा 2500 रुपये प्रीमियम की धनराशि ली भी गई है। मेंथा तूफान और भारी बारिश के कारण धान की फसल इस वर्ष बर्बाद हो गई है और चालीस प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है। इसकी सूचना देने के बावजूद तहसील प्रशासन बारा, बीमा कम्पनी, कृषि विभाग और बीओबी शाखा नौढ़िया उपरहार के जिम्मेदार कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं जबकि फसल का जीओटैग करा कर सभी अधिकारियों को भेजा भी गया है। किसानों ने जिलाधिकारी प्रयागराज से...