विकासनगर, नवम्बर 3 -- इस साल हुई भारी बारिश के कारण विकासनगर क्षेत्र के साथ ही कालसी क्षेत्र में जगह-जगह सिंचाई नहरें और गूलें क्षतिग्रस्त हो रखी है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों के लगातार मांग के बाद भी सिंचाई विभाग ने अभी तक क्षतिग्रस्त गूलों और नहरों की मरम्मत शुरू नहीं की है। जिससे किसानों को आने वाले समय में गेहूं और अन्य फसलों की बुवाई में दिक्कत आएगी। किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त नहरों और गूलों की मरम्मत करें, जिससे उन्हें सिचाईं की उचित सुविधा मिल सके। विदित है कि इस बार भारी बारिश हुई थी। जगह-जगह नदियां और नाले, खाले उफान पर आए थे। जिसके कारण विकासनगर तहसील क्षेत्र के शाहपुर, कल्याणपुर, आदूवाला, जुडली के साथ ही कालसी ब्लॉक के अंतर्गत व्यासनहरी, व्यास भूड़, कालसी, हरिपुर में सिंचाई गूलें...