धनबाद, जून 30 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। मॉनसून के कारण जून में कोयला कंपनियों का ग्राफ नीचे जाने के स्पष्ट संकेत हैं। एक दिन बाद जून माह के कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच का परिणाम आएगा। वैसे झारखंड स्थित तीनों कोयला कंपनियां बारिश से प्रभावित हैं। 17 जून से मॉनसूनी बारिश ने कोयला उत्पादन और डिस्पैच को प्रभावित किया है। कोयला कंपनियों के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि जून में इतनी बारिश की उम्मीद नहीं थी। लगातार बारिश झटका है। मॉनसून की पहली बारिश में ही बीसीसीएल को जोर का झटका लगा है। यही हाल सीसीएल और ईसीएल के राजमहल सहित अन्य कोयला परियोजनाओं में है। पिछले 10-12 दिन से हो रही बारिश के कारण कोयला उत्पादन और डिस्पैच दोनों पर असर पड़ा है। कोयला उत्पादन में लगभग 50 प्रतिशत की कमी आई है। बीसीसीएल में प्रतिदिन औसतन एक से सवा लाख टन तक कोयला उत्पादन ...