रुडकी, अक्टूबर 7 -- सोमवार दोपहर और मंगलवार सुबह हुई बारिश ने फिर से कई इलाकों की मुश्किलें बढ़ा दी है। जलभराव होने से लोग परेशान हो गए है। सबसे ज्यादा परेशानी कृष्णानगर और शिवपुरम आदि इलाकों में रह रहे लोगों को हो रही है। यहां कई गलियों में पानी भर गया है। लोग नगर निगम से जल निकासी की मांग कर रहे हैं। बीती 23 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश से शहर के कृष्णानगर, सलेमपुर, शिवपुरम, हनपुरा समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया था। इस बारिश में उपकारागार तक में पानी भर गया था। जिससे उपकारागार की दीवार तक गिर गई थी। पंप आदि लगाकर पानी निकाला गया था। कृष्णानगर और शिवपुरम आदि की कई गलियों में तो अब जाकर पानी की निकासी हो पाई थी। यहां नगर निगम की ओर से लगातार पंप और टैंकर लगाए गए थे। लोगों को कुछ दिन पहले ही जलभराव से निजात मिल पाई थी। हालांकि कृष्णानगर क...