लातेहार, जून 20 -- बेतला, प्रतिनिधि। कुटमू-सरईडीह मार्ग स्थित शिवढोढ़ा का पुल बीती रात हुई मूसलाधार बारिश में काफी जर्जर हो गया। बारिश की पानी के तेज बहाव के कारण पुल में पूर्व में की भरावट की मिट्टी के साथ ही गार्डवाल भी टूटकर बह गया।इससे पुल की स्थिति इस कदर जर्जर बन गई कि उससे गुजरना मौत के मुंह में जाने के समान है। इसबारे आसपास के ग्रामीणों ने संभावित खतरे के मद्देनजर उक्त जर्जर पुल को अविलंब मरम्मत करने की जरूरत बताई है। वहीं इस संबंध में मुखिया मंजू देबी ने जर्जर पुल के बारे में बीडीओ रेशमा रेखा मिंज और स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह को अवगत कराने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...