आगरा, जून 17 -- जनपद में मौसम में एक बार फिर बदलावा हुआ। सोमवार की सुबह हुई चार घंटे बारिश से मौसम सुहाना हो गया। दिन का तापमान भी चार डिग्री गिरकर 36 डिग्री सेल्सियस रहा। जिससे लोगों को लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से निजात मिली है। रविवार की अलसुबह तीन बजे से ही आसामन में गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। सुबह के समय लगातार कभी तेज व कभी रिमझिम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई। दिन में भी आसमान में बादल छाए रहे हैं। मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। जिसकी वजह से आगामी दिनों में मौसम अच्छा रहेगा। न्यूनतम तापमान में भी तीन डिग्री की गिरावट है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा। शहर व कस्बों के बाजारों में भी मौसम अच्छा रहने से रौनक लौटी है। ग्रामीण क्षेत्रों से लोग खरीदारी के लिए बाजारों में पहुं...