लखनऊ, सितम्बर 1 -- सोमवार की तड़के हुई तेज बारिश से कई इलाकों में जल भराव हो गया। फैजुल्लागंज से लेकर आशियाना तक तथा इस्माइलगंज के कुछ इलाकों में जल भराव हुआ। 7 जगहों पर बारिश की वजह से पेड़ गिए गए। जिससे रास्ता बाधित हुआ। नगर निगम ने सुबह पेड़ हटवाकर रास्ते खुलवाए। बारिश के चलते आशियाना के सेंट टेरेसा स्कूल के बगल की रोड पर पानी भर गया। यही हाल सेक्टर जी व एच के पास का भी रहा है। हालांकि इस बार किला मोहम्मदी ड्रेन नहीं उफनाया जिससे ज्यादा दिक्कतें नहीं हुई। लोगों के घरों में पानी नहीं भरा। मौलवी गंज वार्ड के अमीनाबाद में एक पुराना पेड़ बिजली के तारों पर गिर गया। जिससे दिक्कते हुईं। नगर निगम के उद्यान अधिकारी गंगाराम गौतम ने बताया कि जो भी पेड़ गिरे थे उन सभी को हटवा दिया गया है। सात स्थानों पर पेड़ गिरे। उधर फैजुल्लागंज में सात स्थानों प...