हाजीपुर, जुलाई 13 -- सहदेई बुजुर्ग। संसू . सावन माह की पहली बारिश ने किसानों को गदगद कर दिया है, उनके चेहरे खिल गए है। सहदेई और देसरी प्रखंड क्षेत्र में सूख रहे धान के बिचड़ा और मक्का में जान आ गई है और हरा-भरा हो गया है। पटवन करके जो बिचड़ा गिराया गया था, उसमें बारिश से जान आने लगी है, बारिश से किसान खेती-बारी के कार्यों में तेजी लाएंगे। जहां एक बूंद पानी के लिए किसान तरस गए थे। वहीं रविवार को हुए बारिश से किसान के चेहरे खिल उठे हैं। पिछले दो नक्षत्रों से बारिश नहीं हो रही थीं इससे खरीफ फसलों पर ग्रहण की आशंका थी।किसान धान की खेती के लिए आगे नहीं आ रहे थे। सिंचाई के लिए लगे राजकीय नलकूप आधे से अधिक खराब हैं और पोखर, तलाब सूखे थे, जिससे किसान काफी परेशान दिख रहे थे, लेकिन रविवार को हुई झमाझम बारिश बारिश ने खेतों में पर्याप्त नमी कर दी है।...