लखीसराय, जुलाई 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पिछले दो दिनों से हुई बारिश होने के साथ ही धान की रोपनी शुरू हो चुकी है। बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। खेतों में धान की रोपनी लायक पर्याप्त पानी जमा हो गया है, जिससे किसानों को पटवन सिंचाई पर होने वाले अतिरिक्त खर्च से राहत मिली है। जिले में कुल 42,033.5 हेक्टेयर भूमि पर धान रोपनी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके विरुद्ध अब तक 21,022.5 हेक्टेयर क्षेत्र में रोपनी की जा चुकी है। पानी से भरे खेतों में रोपनी के गीत गूंजने लगे हैं। महिलाएं पारंपरिक गीत निहुरी निहुरी करनी है धान की रोपनियां चलो सखि खेतवा की ओरिया सहित रोपनी के गीत झूला पड़ा कदम की डाली, झूले कृष्ण मुरारी जैसे गीत गाती हुई महिलाएं धान की रोपाई में जुट गई है। सावन माह में बारिश होते ही जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत...