मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- कटरा। प्रखंड में रविवार की सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल है। वहीं, किसानों में भी खुशी है। किसान धान की रोपनी में जुट गए हैं। इधर, बकुची चौक से कटरा जाने वाले मुख्य मार्ग में बारिश का पानी जमा होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर चामुंडा मंदिर के निकट सड़क पर जलभराव से श्रद्धालुओं को आने-जाने में कठिनाई हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...