बिहारशरीफ, जून 22 -- बारिश से किसानों को राहत, खेती-बाड़ी में आयी तेजी चेवाड़ा, निज संवाददाता। बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही खेती-बाड़ी के काम में तेजी आ गयी है। किसानों का कहना है कि बारिश होने से खेतों में नमी आ गयी है। रोहिणी नक्षत्र में तैयार नर्सरी से धान की रोपनी अब करना आसान हो गया है। इतना ही नहीं जिन किसानों ने अबतक बिचड़ा तैयार करने के लिए बीज नहीं डाला था, वे डाल रहे हैं। बारिश के बाद मौसम सुहाना होने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...