कटिहार, जून 23 -- सोमवार रात तक 31 मिमी तक हो सकती है बारिश पुरवा हवा और गिरते तापमान से बदलेगा माहौल अगले 24 घंटे में जिले के विभिन्न हिस्सों में 31 मिमी तक बारिश होने की संभावना आसमान में छाया रहेगा 90 फ़ीसदी बादल 34 डिग्री अधिकतम एवं 26 डिग्री न्यूनतम रहा जिले का तापमान कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में मौसम ने करवट ले ली है और अब लगातार बदलते आसमानी हालात लोगों के साथ-साथ किसानों के लिए भी राहत भरे संकेत दे रहे हैं। अगले 24 घंटे में जिले के विभिन्न हिस्सों में 31 मिमी तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। आसमान में 90 फीसदी बादल छाए रहेंगे, जिससे धूप से राहत मिलेगी और मौसम अपेक्षाकृत ठंडा बना रहेगा। वहीं, पुरवा हवा 8 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है, जो वातावरण को नम बनाए रखेगी। 34 डिग्री अधिकतम तापमान रविवार को अधिकतम...