रिषिकेष, फरवरी 28 -- ऋषिकेश में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है। पिछले दो दिनों से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शुक्रवार को की देर दोपहर तक जारी रहा। इसके चलते पारा लुढ़कने से ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में फिर से ठंड लौट आई है। बारिश और सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालांकि बारिश होने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। कृषि विशेषज्ञों की मानें तो इस बारिश से गेहूं, गन्ने समेत कई फसलों को फायदा होगा। वहीं खेतों में पक चुकी फसलों को बारिश से खराब होने की चिंता भी कुछ किसानों को सता रही है। दो दिन से ऋषिकेश और आसपास मौसम पूरी तरह से बदला हुआ है। गुरुवार को रिमझिम बारिश को दौर रहा, तो शुक्रवार सुबह भी लोगों की खुलते ही आसमान में रिमझिम बारिश जारी रही। दिनभर चले बारिश के दौर से किसानों काफी खुश दिखे। गेहूं, गन्ना, लीची और आ...