गंगापार, जून 23 -- लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश ने तपती गर्मी और उमस से लोगों को राहत दी है। मौसम सुहाना हो गया है। इस बार मौसम समय से पहले मेहरबान हो गया है, जिससे न सिर्फ आमजन को सुकून मिला है, बल्कि किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई है। खास बात यह है कि इस वर्ष मानसूनी बारिश 20 जून से पहले ही शुरू हो गई है। मौसम में आई इस समय से पहले की नमी और वर्षा ने किसानों को बड़ी राहत दी है। जिले के कई क्षेत्रों में किसानों ने धान की नर्सरी तैयार करना शुरू कर दिया है, वहीं कुछ इलाके में बुआई का कार्य भी प्रारंभ हो गया है।कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि, यदि बारिश इसी तरह बनी रही, तो फसलों की उत्पादकता बेहतर होगी और किसानों को सिंचाई पर भी कम खर्च करना पड़ेगा। साथ ही फसलों की बोआई समय पर होने से पैदावार में भी वृद्धि होने की संभावना है। इस अच...