कोडरमा, जुलाई 17 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। लगातार दो दिन से हो रहे बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। किसान हल, बैल ट्रैक्टर लेकर खेतों में जोर शोर से उतर गये हैं। 40 मिमी बारिश होने से किसान धान की रोपाई के जुट गये है, जिन किसान का बिचड़ा तैयार हो गया है, वे किसान इस बारिश के पानी से खेती की तैयारी शुरू कर की दी है। दो दिन पहले तक चंदवारा में धान कि रोपनी शुरू भी नहीं हुआ था, लेकिन इस बारिश से धान की रोपाई किसानों ने शुरू कर दिया है। अभी तक चंदवारा प्रखंड के धनरोपनी का लक्ष्य 2342 हेक्टेयर है, जिसके विरुद्ध करीब 155 हेक्टेयर में रोपनी हो चुका है, अगर इसी तरह बारिश अगर दो से तीन दिन रहने पर शत-प्रतिशत रोपाई होने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर लगातार बारिश से कई जगह कच्चा घर ध्वस्त होने की भी सूचना है। इसमें बेंदी पंचायत के ग्...